सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

साऊथ अफ्रीका सीरीज के लिए टीम घोषित ; इस धाकड़ खिलाड़ी की टीम में 3 साल बाद वापसी , जबकि IPL में शानदार प्रदर्शन करने वाले इस खिलाड़ी को नहीं मिली टीम में जगह

 भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली 5 मैचों की T20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। पांच T 20 मैचों के लिए कप्तान केएल राहुल को बनाई गई है जबकि उपकप्तान ऋषभ पंत को बनाया गया है। 

           Image source-google

भारत-द. अफ्रीका सीरीज का कार्यक्रम: भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टी20 मैच 9 जून को दिल्ली में, दूसरा 12 जून को कटक में, तीसरा 14 जून को विशाखापत्तनम में, चौथा 17 जून को राजकोट में और पांचवां तथा अंतिम टी20 मैच 19 जून को बेंगलुरु में खेलना है। चयनकर्ताओं ने टी 20 के लिए चयन किए गए टीम के लिए आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कई  खिलाड़ियों को  इंडियन टीम में जगह दी है। जैसे कि जम्मू कश्मीर के खिलाड़ी उमरान मलिक और अर्शदीप को भारतीय टीम में शामिल किया गया है।

शानदार प्रदर्शन के बावजूद टीम में जगह नहीं मिली: आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन करने वाले राहुल त्रिपाठी को जगह नहीं मिली है। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल 2022 में खेलते हुए राहुल त्रिपाठी ने 413 रन बनाए।

            Image source-google

इनके अलावा आईपीएल 2022 में शिखर धवन पंजाब किंग्स के तरफ से खेलते हुए उन्होंने 13 मैचों में 38.27 के औसत से कुल 421 रन बनाने के बावजूद भारतीय टीम में जगह नहीं मिली। वहीं आईपीएल 2022 में फ्लॉप रहे ऋतु राज गायकवाड़ और विंकटेश अय्यर को भारतीय टीम में बीसीसीआई ने जगह दी है।

             Image source-google

3 साल बाद भारतीय टीम में हुई इन खिलाड़ियों की वापसी: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 टी-20 सीरीज के लिए 3 साल के लंबे इंतजार के बाद जहां दिनेश कार्तिक की वापसी हुई। कार्तिल ने अपने खुशी व्यक्त करते हुए ट्विटर पर लिखा, 'जब आप किसी चीज में विश्वास रखते हैं तो हर चीज अपने आप सही जगह पर आ जाती है और आप उसे हासिल करने में कामयाब हो जाते हैं। आप सभी के समर्थन और विश्वास के लिये धन्यवाद, कड़ी मेहनत जारी रहेगी।'
           
Image source-google

तो कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो 3 साल से लगातार टीम से अंदर बाहर होते रहे उन्हें भी बीसीसीआई ने आईपीएल के प्रर्दशन को देखते हुए टीम इंडिया में जगह दी है। ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या ने भी आईपीएल में अच्छा करके अपनी फॉर्म और फिटनेस दिखायी जिनका ईनाम उन्हें भी मिला है और उन्हें भी भारतीय टीम में पिछले टी20  वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया में जगह नहीं मिल पा रही थी।

             Image source-google

इनके अलावा कुलदीप यादव टीम इण्डिया में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे। बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव ने आईपीएल 2022 में सर्वाधिक 21 विकेट लिए। ऐसा कर उन्होंने ओझा का 2010 सीजन में बनाया गया रिकॉर्ड बराबर किया। इस प्रर्दशन के दम पर उन्हें भी बीसीसीआई ने टीम इंडिया में जगह दी है।

              Image source-google

दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कौन हैं Math's Masti वाले शिक्षक से यूट्यूबर और फिर ग्राम प्रधान बनें विपिन सर? जीवनी, आयु, वेतन, प्रेमिका पत्नी, और अधिक

Image source-google    विपिन सर (मैथ्स मस्ती) की जीवनी विपिन सर एक गणित शिक्षक , यूट्यूबर और वर्तमान में अपने ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान ( मुखिया ) भी हैं। वह एक कड़ी मेहनत और सिर्फ़ कड़ी मेहनत का एक आदर्श उदाहरण हैं जो आज हजारों नहीं बल्की लाखों युवाओं के मेंटर भी हैं। वह यूटयूब पर भारत का नंबर एक गणित शिक्षक हैं। यूटयूब पर मैथ्स मस्ती नाम पढ़ाते हुए मशहूर हुए। इसके अलावा अपने अच्छे कामों के वजह से इतने लोकप्रिय हुए की उनके ग्राम के लोगों ने उन्हें अपने पंचायत के मुखिया तक चुन लिया।      विपिन सर (मैथ्स मस्ती) का बचपन  वे एक ऐसे व्यक्ति हैं जो बहुत ही गरीब परिवार में बिहार राज्य के वैशाली जिला के सलहा पंचायत में हुआ। उनके घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी इसलिए उनके घर में इनसे पहले कोई भी ज्यादा पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते थे।   नाम विपिन कुमार राय पिता जी का नाम रामनरेश राय माता जी का नाम ज्ञात नहीं  जन्म तिथि 15-06-1991 जन्म स्थान महमदपुर (वैशाली) जिला वैशाली (बिहार) शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट विवाह 2012 पत्नी का नाम शालू यादव  ...

जेल में पढ़कर पास की BPSC परीक्षा, हथकड़ी लगे हाथों से लिया ज्वाइनिंग लेटर; रचा नया इतिहास!

 हथकड़ी में सफलता! जेल में पढ़कर पास की BPSC परीक्षा, ज्वाइनिंग लेते ही रचा नया इतिहास  पटना: मेहनत और हौसले के आगे कोई भी दीवार बड़ी नहीं होती—इस कहावत को बिहार के बिपिन कुमार ने सच कर दिखाया है। बेऊर जेल में बंद इस कैदी ने ऐसा करिश्मा किया, जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया। जेल की सलाखों के पीछे रहकर उन्होंने BPSC परीक्षा पास की और अब हथकड़ी लगे हाथों से शिक्षक पद के लिए ज्वाइनिंग लेटर प्राप्त किया। कैसे बनी ये अनोखी कहानी? गया जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के एरकी गांव के निवासी बिपिन कुमार पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज है और वह पिछले डेढ़ साल से जेल में हैं। लेकिन उन्होंने अपनी हालातों को कभी अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया। जेल में ही पढ़ाई जारी रखी और आखिरकार BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा पास कर ली। रविवार को जब बोधगया के महाबोधि कन्वेंशन सेंटर में ज्वाइनिंग लेटर वितरण समारोह आयोजित हुआ, तो हथकड़ी लगे हाथों से बिपिन कुमार ने ज्वाइनिंग लेटर लिया। यह दृश्य देखने वालों के लिए हैरान करने वाला था। क्या उनकी नौकरी सुरक्षित रहेगी?  हालांकि, उनकी नियुक्ति फिलहाल औपबंधिक (Provisional) ...

कौन है यूट्यूबर Nitish Rajput? | नीतीश राजपूत जीवनी, कुल संपत्ति, आयु, प्रेमिका, परिवार और अधिक

                        Image source-twitter  नीतीश राजपूत एक YouTuber, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। उन्होंने टिकटॉक पर अपने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। टिकटॉक पर नीतीश राजपूत के वीडियो प्रेरक और ज्ञानवर्धक होते थे, जिससे उन्हें काफी प्रसिद्धि मिली थी। लेकिन टिकटॉक अब भारत में बैन हो गया है। अब नीतीश अपने वीडियो यूट्यूब पर शेयर करते हैं। नीतीश राजपूत जीवनी  नीतीश ने टिकटॉक वर्सेज यूट्यूब विषय पर एक वीडियो बनाया था जो काफी चर्चा में रहा था और इस वजह से नीतीश को काफी पहचान भी मिली थी।  यूट्यूब पर नीतीश के और भी वीडियो हैं, जो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और लोग उन्हें पसंद भी कर रहे हैं।  नीतीश राजपूत ने शिक्षा व्यवस्था पर एक वीडियो बनाया था जो काफी वायरल हुआ था और खूब सुर्खियां बटोर रहा था।   नीतीश राजपूत का बचपन   और सपने  बाकी बच्चों की तरह नीतीश राजपूत बचपन में एक बेहद साधारण से बच्चे हुआ करते थे।  पढ़ने-लिखने की नौकरी पाने वालों में से एक नीतीश कुमार राजपूत में बचपन से ही कुछ बड़ा क...